6GB रैम के साथ Blackberry KEY2 लॉन्च, जानें कीमत |

ब्लैकबैरी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्लैकबैरी KEY2 को क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये लॉन्च इवेंट न्यू यॉर्क में आयोजित किया था। ब्लैकबैरी का ये स्मार्टफोन हाई बजट कैटेगिरी में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में 649 डॉलर यानी करीब 43,250 रुपए है। क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड वाले इस फोन को कंपनी ने प्रीमियम लुक में पेश किया है। फोन को बिना बैजल के डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। ये फोन टच और फिजिकली भी कीबोर्ड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।


ब्लैकबैरी KEY2 में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो 1620 x 1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑसपेक्ट रेश्यो 3:2 है। ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 3360mAh की बैटरी दी है, जो क्वालकोम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है।
फोन में 4-रो (लाइन) वाला फिजिकल क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है, जो कंपनी के मोबाइल फोन की पहचान है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो स्पेस बार में है।
परफॉर्मेंस के लिए ब्लैकबैरी के इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और एड्रिनो 512 GPU दिया है। इस फोन में 6GB रैम दी गई है। स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने इस स्मार्टफो को दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
ब्लैकबैरी के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया है, जिसमें कि 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर डुअल-टोन LED फ्लैश, f/1.8 अपर्चर, 1.14µm पिक्सल साइज, 79.3-डिग्री वाइड-एंगल लेंस और डुअल PDAF के साथ है। इसका सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है जो f/2.6 अपर्चर, 1.0µm पिक्सल साइज, 50-डिग्री लेंस के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में डुअल माइक्रोफोन्स, HD ऑडियो, FM रेडियो और 3.5 मिमी हैडफोन जैक दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4 & 5 GHz), ब्लूटूथ 5, GPS / GLONASS, NFC और USB 3.0 Type-C जैसे ऑप्शन दिए हैं।
ब्लैकबैरी KEY2 को कंपनी ने फिलहाल दो कलर वेरिएंटम में पेश किया है, जो ब्लैक व सिल्वर हैं। अगले महीने से ये स्मार्टफोन अमेरिका, यूरोप, यूके और कनाडा में उपलब्ध होगा। कंपनी ने भारत में इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Comments

Popular posts from this blog

how to get cogs in bee swarm simulator.

अब Amazon पर अब शॉपिंग करें हिंदी में ।