रिव्यू Realme 2 .
Real me 2 हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने और Xiaomi को टक्कर देने के लिए रियलमी ब्रांड को मई 2018 में लॉन्च किया था। ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी ने हाल ही में Realme 2 को भारत में लॉन्च किया है। दो रियर कैमरे और 19:9 डिस्प्ले वाले रियलमी 2 की भारत में शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। Realme ने दावा किया है कि Realme 1 ( रिव्यू ) का अपग्रेड वर्जन नहीं है रियलमी 2। कंपनी के मुताबिक, Realme 1 डिजाइन और परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। वहीं Realme 2 एक ऑलराउंडर बजट स्मार्टफोन है। रियलमी 1 का सबसे सस्ता वेरिएंट अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका मतलब 10,000 रुपये के बजट में Realme 2 ने अपनी जगह बना ली है। क्या रियलमी का यह हैंडसेट Xiaomi Redmi 5 और Asus ZenFone Max Pro M1 से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। आइए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर समझते हैं। Realme 2 का डिजाइन Realme 1 की तरह ही रियलमी 2 में फाइबर ग्लास बॉडी है। हैंडसेट के बैक पैनल पर ग्लॉसी डायमंड-कट डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर 15 टेंगेंट प्लेन कर्...