Honor 8X Max, Honor 8X लॉन्च, दो रियर कैमरे, जैसी कई खूबियों से लैस हैं ये हैंडसेट
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने बुधवार को Honor 8X और Honor 8X Max को लॉन्च कर दिया है। हॉनर 8एक्स और हॉनर 8 मैक्स दोनों ही स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास से बना है। हैंडसेट में आपको पतले बेजल वाली डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मिलेंगे। iPhone X की तरह Honor 8X में डिस्प्ले नॉच है तो वहीं दूसरी तरफ Honor 8X Max में वाटरड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है। केवल इतना ही नहीं, हॉनर के यह हैंडसेट टीयूवी राइनलैंड सर्टिफाइड ब्लू लाइट प्रोटेक्शन से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स मौजूद हैं। यूजर को एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे फीचर मिलेंगे। Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है हॉनर 8एक्स। Honor 8X और Honor 8X Max में डॉल्बी एटमॉस साउंड और स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।
Honor 8X, Honor 8X Max की कीमत
Honor 8X की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,700 रुपये) है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,800 रुपये) है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) है। 6 सितंबर से हॉनर 8एक्स के तीनों वेरिएंट की प्री-बुकिंग शुरू होगी। Honor 8X की सेल 11 सितंबर को होगी। दूसरी तरफ, Honor 8X Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,700 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) है। हॉनर 8एक्स मैक्स आज यानी 6 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों ही हैंडसेट Vmall, Tmall, Suning और Jingdong पर हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।\
Honor 8X, Honor 8X Max के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला हॉनर 8एक्स ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। Honor 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Honor 8X में हाईसिलिकॉन किरिन 710 एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंट में आता है। अब बात कैमरा की। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा का अर्पचर एफ/1.8 है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरे का अर्पचर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Honor 8X की लंबाई-चौड़ाई 160.4x76.6x7.8 मिलीमीटर है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला हॉनर 8एक्स मैक्स ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। Honor 8X Max में 7.12 इंच का फुल एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Honor 8X Max में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी दी गई है। अब बात कैमरा की। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.4 अर्पचर के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरे का अर्पचर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Honor 8X Max की लंबाई-चौड़ाई 177.57x86.24x8.13 मिलीमीटर है।
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता3750 एमएएच
Comments
Post a Comment