सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक आपको इस नोटिफिकेशन से छुटकारा दिलाने जा रहा है, जो आपको परेशान करता है। दरअसल आपका कोई भी फेसबुक फ्रेंड मैसेंजर डाउनलोड करता है, तो आपके पास 'नाउ कनेक्टिड ऑन मैसेंजर' नोटिफिकेशन आता है। कंपनी अब इस गैर जरूरी नोटिफिकेशन को बंद करने जा रही है। फेसबुक ने बताया कि ये नोटिफिकेशन यूजर्स की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब ये फीचर यूजर्स को परेशान कर रहा है, जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook ने उन्हें बताया कि हमने पाया है कि कुछ लोगों को मैसेंजर जॉइन करने वाला नोटिफिकेशन अच्छा लगता है। इसलिए मशीन लर्निंग के सहारे हम इसे उन्हीं लोगों को भेजेंगे, जिन्हें यह सुविधाजनक लगता है और वे लोग, जो यह नोटिफिकेशन पाकर उस दोस्त से चैट करना शुरू कर देते हैं। फेसबुक ने ये भी कहा कि वह लोगों के फीडबैक का सम्मान करते हैं और जल्द ही इस नोटिफिकेशन अलर्ट से यूजर्स को राहत मिलेगी। कंपनी ने ये भी कहा कि अब ये नोटिफिकेशन उन यूजर्स को नहीं मिलेगा, जो नोटिफिकेशन देखते ही चैटिंग करना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि...