Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने बुधवार को Honor 8X और Honor 8X Max को लॉन्च कर दिया है। हॉनर 8एक्स और हॉनर 8 मैक्स दोनों ही स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास से बना है। हैंडसेट में आपको पतले बेजल वाली डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मिलेंगे। iPhone X की तरह Honor 8X में डिस्प्ले नॉच है तो वहीं दूसरी तरफ Honor 8X Max में वाटरड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है। केवल इतना ही नहीं, हॉनर के यह हैंडसेट टीयूवी राइनलैंड सर्टिफाइड ब्लू लाइट प्रोटेक्शन से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स मौजूद हैं। यूजर को एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे फीचर मिलेंगे। Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है हॉनर 8एक्स। Honor 8X और Honor 8X Max में डॉल्बी एटमॉस साउंड और स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। Honor 8X, Honor 8X Max की कीमत Honor 8X की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,700 रुपये) है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,800 ...