Posts

Showing posts with the label Apps

Certificated

Google

ADMIN APK

Image

इनकॉगनिटो मोड में ऐसे करें इस्तेमाल YouTube एंड्रॉयड ऐप को .

Image
YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है। नया गाना देखना हो या फिर ट्रेलर हर कोई यूट्यूब का रुख करता है। YouTube पर वीडियो देखने के बाद जब आप दोबारा इसे खोलते हैं तो यह आपकी सर्च रिजल्ट के आधार पर आपको वीडियो देखने के सुझाव देता है। इसका मतलब यह आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करता है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा जब आपने सोचा होगा कि जिन वीडियो को आपने देख रहे हैं वह हिस्ट्री में सेव ना हो। अगर आप चाहते हैं कि YouTube App में आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक ना हो तो इसके लिए आपको क्या करना है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे। यूजर्स की इस समस्या का समाधान YouTube के एंड्रॉयड ऐप में ही मौजूद है। जी हां, YouTube के एंड्रॉयड ऐप में incognito मोड फीचर दिया गया है। बता दें कि इनकॉगनिटो मोड अभी केवल YouTube एंड्रॉयड ऐप के लिए ही मौजूद है। इस फीचर को आईओएस (iPhones और iPad) के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। incognito मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा। इनकॉगनिटो मोड को ऐसे करें एक्टिवेट सबसे पहले YouTube ऐप को खोले...

ऐसे करें डाउनलोड Jio Phone पर आया व्हाट्सऐप.

Image
JioPhone यूजर्स बेसब्री से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो इस ऐप का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। काई ओएस पर चलने वाले Reliance Jio के सबसे सस्ते फीचर फोन यानी जियो फोन के लिए 15 अगस्त को व्हाट्सऐप को रोल आउट किया जाना था। लेकिन WhatsApp को लंबे समय के अंतराल के बाद अब रोल आउट किया जा रहा है। सोमवार को WhatsApp ने कहा कि JioPhone और Jio Phone 2 के सभी यूजर्स को 20 सितंबर तक ऐप मिल जाएगा। यूजर्स जियो स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं सालाना आम बैठक में Jio Phone में WhatsApp और YouTube ऐप दिखाए गए थे। कंपनी ने वादा किया था कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाट्सऐप को जियो फोन के लिए रोल आउट किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।   एंड्रॉयड और आईफोन वर्जन की तरह  JioPhone  का व्हाट्सऐप वर्जन भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर है। ऐप की मदद से यूजर आवाज को रिकॉर्ड कर अन्य यूजर्स को आसानी से भेज सकते हैं। यूजर ग्रुप चेट कर सकते हैं लेकिन ...