इनकॉगनिटो मोड में ऐसे करें इस्तेमाल YouTube एंड्रॉयड ऐप को .
YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है। नया गाना देखना हो या फिर ट्रेलर हर कोई यूट्यूब का रुख करता है। YouTube पर वीडियो देखने के बाद जब आप दोबारा इसे खोलते हैं तो यह आपकी सर्च रिजल्ट के आधार पर आपको वीडियो देखने के सुझाव देता है। इसका मतलब यह आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करता है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा जब आपने सोचा होगा कि जिन वीडियो को आपने देख रहे हैं वह हिस्ट्री में सेव ना हो। अगर आप चाहते हैं कि YouTube App में आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक ना हो तो इसके लिए आपको क्या करना है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे। यूजर्स की इस समस्या का समाधान YouTube के एंड्रॉयड ऐप में ही मौजूद है।
जी हां, YouTube के एंड्रॉयड ऐप में incognito मोड फीचर दिया गया है। बता दें कि इनकॉगनिटो मोड अभी केवल YouTube एंड्रॉयड ऐप के लिए ही मौजूद है। इस फीचर को आईओएस (iPhones और iPad) के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। incognito मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा।
Comments
Post a Comment