iPhone XR भारत लॉन्च, यह होगी कीमत
IphoneXR |
Apple iPhone XR की कीमत
ऐप्पल आईफोन Xआर की कीमत भारत में 76,900 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। अमेरिकी मार्केट में इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 57,500 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 899 डॉलर (करीब 64,700 रुपये) में बेचा जाएगा। iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। मार्केट में इसे 26 अक्टूबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।Apple iPhone XR स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन आईफोन Xआर आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर चलेगा। इसमें 6.1 इंच का (828x1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है जिसमें ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को जगह मिली है। इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं है। नया मॉडल हैप्टिक टच से लैस है। आईफोन Xआर में ऐप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके बारे में 30 प्रतिशत तेज़ ऐप लॉन्च टाइम का दावा किया गया हैiPhone XR की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। यह फोन 7000 सीरीज़ एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम बिल्ड वाला है। इस फोन को आईपी67 रेटिंग मिली है।
तस्वीरों और वीडियो कैपचर करने के लिए पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से यूज़र पोर्ट्रेट मोड में बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे।
- मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरहेक्सा-कोर
फ्रंट कैमरा7-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन828x1792 पिक्सल
ओएसआईओएस 12
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
Comments
Post a Comment