अब Amazon पर अब शॉपिंग करें हिंदी में ।

Amazon shopping in hindi


ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने ग्राहकों की सहुलियत के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अमेजन इंडिया ने एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल साइट यूजर की सुविधा के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया है। भारतीय बाजार का महत्व और यूजर्स की तादाद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अंग्रेजी के बाद अब हिंदी सपोर्ट दिया है। एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल वेब पर हिंदी सपोर्ट मिलने के बाद अब ग्राहक प्रोडक्ट की जानकारी, डील, डिस्काउंट, आर्डर के भुगतान, अकाउंट व्यवस्तीत करने,आर्डर ट्रैक और आर्डर हिस्ट्री संबंधित जानकारी हिंदी में देख पाएंगे।
एंड्रॉयड ऐप और साइट पर बायीं तरफ दिखाई दे रहे मेन्यू बार में आपको भाषा का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा। Amazon ने नई दिल्ली में प्रेस इवेंट के दौरान कहा कि ऐप को अपडेट करने की जरूरत नहीं है। सर्वर-साइड अपडेट की वजह से हिंदी सपोर्ट खुद से दिखाई देगा। भाषा पर क्लिक करने के बाद यूजर अंग्रेजी और हिंदी भाषा के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। अभी सभी प्रोडक्ट के लिए क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट मौजूद नहीं है, लेकिन नेविगेशन बटन और पोस्टर हिंदी में नजर आ रहे हैं।



यूजर जब चाहें भाषा में बदलाव कर सकते हैं। iOS ऐप और डेस्कटॉप साइट के लिए आगे आने वाले समय में अपडेट जारी किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। कंपनी ने पाया कि 50 प्रतिशत ग्राहक हिंदी भाषा में शॉपिंग करना पसंद करते हैं। Amazon ने कहा कि सर्च फीचर और डिलीवरी के पता के लिए अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट अभी जरूरी है। आगे आने वाले समय में प्रोडक्ट रिव्यू, सवाल और जवाब भी हिंदी भाषा में दिखाई देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

how to get cogs in bee swarm simulator.