प्रीमियम फीचर्स के साथ Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite लॉन्च
Samsung ने 8 जून को चीन में Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से रूमर्स आ रही थी, जिसके बाद कंपनी ने आखिरकार अपने प्रीमियम स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो ये फुल HD+ एमोलेड डिसप्ले के साथ आएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
Star Lite की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन को 2,999 चीनी यूआन यानी करीब 31,600 रुपए और सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइट को 1,999 चीनी यूआन यानी करीब 21,100 रुपए में लॉन्च किया गया है। चीन में दोनों स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है, जो 14 जून तक चलेगा। 15 जून से दोनों ही स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी। भारत में ये फोन कब तक उपलब्ध होगा, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy A9 Star स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार में 6.28 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन को कंपनी ने पतले बैजल के साथ पेश किया है और फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर है, जो बैक पैनल पर है। फोन को मेटल फ्रेम के साथ पेश किया गया है। ये ब्लैक और व्हाइट रंग वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो वर्टिकली है। फोन का प्रायमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो f/1,7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है, जो f/1.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन में 24 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/1.0 अपर्चर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस और एलईडी फ्लैश भी दिया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले सैमसंग के इस प्रीमिमय फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 512 जीपीयू दिया है। रैम की बात करें, तो ये 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3700mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy A9 Star Lite स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार का लाइट वेरिएंट है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इस फोन में भी मैटल बॉडी और पतले साइड बैजल दिए हैं। फोन के बैक पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है।
परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रेगन 450 ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, जो 1.8GHz की सर्वाधिक स्पीड के साथ आता है। फोन में एड्रीनो 506 जीपीयू दिया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पिछले हैंडसेट की तरह ही डुअल रियर कैमरा दिया है। अंतर सेकेंडरी रियर कैमरा का है, जो 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 24 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/1.9 अपर्चर, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। फोन का रियर और फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फोन में पावर बैकअप के लिए 3500mAh की बैटरी दी है। ये फोन सैमसंग पे मिनी सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE,वाईफाई a/b/g/n (2.4/5GHz), HT40, ब्लूटूथ 4.2 LE, जीपीएस और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया है।
Comments
Post a Comment