Posts

Showing posts from September, 2018

इनकॉगनिटो मोड में ऐसे करें इस्तेमाल YouTube एंड्रॉयड ऐप को .

Image
YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है। नया गाना देखना हो या फिर ट्रेलर हर कोई यूट्यूब का रुख करता है। YouTube पर वीडियो देखने के बाद जब आप दोबारा इसे खोलते हैं तो यह आपकी सर्च रिजल्ट के आधार पर आपको वीडियो देखने के सुझाव देता है। इसका मतलब यह आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करता है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा जब आपने सोचा होगा कि जिन वीडियो को आपने देख रहे हैं वह हिस्ट्री में सेव ना हो। अगर आप चाहते हैं कि YouTube App में आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक ना हो तो इसके लिए आपको क्या करना है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे। यूजर्स की इस समस्या का समाधान YouTube के एंड्रॉयड ऐप में ही मौजूद है। जी हां, YouTube के एंड्रॉयड ऐप में incognito मोड फीचर दिया गया है। बता दें कि इनकॉगनिटो मोड अभी केवल YouTube एंड्रॉयड ऐप के लिए ही मौजूद है। इस फीचर को आईओएस (iPhones और iPad) के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। incognito मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा। इनकॉगनिटो मोड को ऐसे करें एक्टिवेट सबसे पहले YouTube ऐप को खोले...

ऐसे करें डाउनलोड Jio Phone पर आया व्हाट्सऐप.

Image
JioPhone यूजर्स बेसब्री से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो इस ऐप का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। काई ओएस पर चलने वाले Reliance Jio के सबसे सस्ते फीचर फोन यानी जियो फोन के लिए 15 अगस्त को व्हाट्सऐप को रोल आउट किया जाना था। लेकिन WhatsApp को लंबे समय के अंतराल के बाद अब रोल आउट किया जा रहा है। सोमवार को WhatsApp ने कहा कि JioPhone और Jio Phone 2 के सभी यूजर्स को 20 सितंबर तक ऐप मिल जाएगा। यूजर्स जियो स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं सालाना आम बैठक में Jio Phone में WhatsApp और YouTube ऐप दिखाए गए थे। कंपनी ने वादा किया था कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाट्सऐप को जियो फोन के लिए रोल आउट किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।   एंड्रॉयड और आईफोन वर्जन की तरह  JioPhone  का व्हाट्सऐप वर्जन भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर है। ऐप की मदद से यूजर आवाज को रिकॉर्ड कर अन्य यूजर्स को आसानी से भेज सकते हैं। यूजर ग्रुप चेट कर सकते हैं लेकिन ...

iPhone XR भारत लॉन्च, यह होगी कीमत

Image
IphoneXR Apple ने बुधवार को कयासों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए  iPhone XR  को लॉन्च कर दिया। आईफोन Xआर को ऐप्पल पार्क कैंपस स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में पेश किया गया। बाकी दो आईफोन 2018 मॉडल की तरह यह हैंडसेट भी iPhone X जैसे डिज़ाइन के साथ आता है। बता दें कि बुधवार देर रात हुए लॉन्च इवेंट में  iPhone XS  और  iPhone XS Max   को भी  पेश किया  गया। इसके अलावा  नए ऐप्पल वॉच से पर्दा उठा । आईफोन Xआर में एज टू एज 6.1 इंच का एलसीडी पैनल है। इस स्क्रीन में डिस्प्ले नॉच भी है। ऐप्पल ने इसे लिक्विड रेटिना पैनल का नाम दिया है। हैंडसेट में ऐप्पल के ए12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल हुआ है। iPhone XS और iPhone XS Max की तरह iPhone XR आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर चलेगा। स्मार्टफोन को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।   Apple iPhone XR की कीमत ऐप्पल आईफोन Xआर की कीमत भारत में 76,900 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। अमेरिकी मार्केट में इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये)...

iPhone XS और iPhone XS Max लॉन्च

Image
Apple ने बुधवार देर रात अपनी आईफोन सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं iPhone XS, iPhone XS Max और  iPhone XR  की। आईफोन Xएस बीते साल के आईफोन X का अपग्रेड है। वहीं, 6.5 इंच के ओलेड पैनल वाला आईफोन Xएस मैक्स हैंडसेट आईफोन Xs का बड़ा वेरिएंट है। इन तीनों हैंडसेट को ऐप्पल के लॉन्च इवेंट में ऐप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किया गया। इसके साथ कंपनी ने ऐप्पल के चौथे जेनरेशन  ऐप्पल वॉच से भी पर्दा उठाया । अहम खासियत की बात करें तो हम सबसे पहले डुअल सिम का ज़िक्र करेंगे। इस साल के आईफोन डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे। हालांकि, दूसरा सिम ईसिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, चीन में आईफोन Xएक्स मैक्स में दो अलग-अलग सिम के लिए स्लॉट दिए जाएंगे। नई आईफोन मॉडल गीगाबिट क्लास एलटीई स्पीड सपोर्ट करते हैं।   iPhone XS, iPhone XS Max की कीमत iPhone XS  की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,800 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 256 जीबी वेरिएंट 1,1...

Jio की दूसरी सालगिरह, Users को मिल रहा है 10 जीबी तक मुफ्त डेटा

Image
रिलायंस जियो अपनी दूसरी सालगिरह मना रही है। याद रहे कि कंपनी ने अपनी टेलीकॉम सेवाओं को सितंबर 2016 में लॉन्च किया था। बीते 24 महीनों में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। खासकर किफायती दाम में 4जी डेटा देकर। कंपनी का दावा है कि यूज़र इस नेटवर्क पर हर महीने कुल 240 करोड़ जीबी 4जी डेटा की खपत करते हैं। टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि 30 जून तक उसके नेटवर्क से 21.5 करोड़ सब्सक्राइबर जुड़े थे। दूसरी सालगिरह का जश्न मनाने के लिए Jio अपने ग्राहकों को ज़्यादा डेटा दे रही है। नए जियो सेलिब्रेशन पैक में यूज़र को 2 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिल रहा है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं... नए जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत, यूजर को 11 सिंतबर 2018 तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा का वाउचर मिलेगा। इस तरह से ग्राहकों को कुल 10 जीबी डेटा दिया जाएगा, अगर पैक की शुरुआत 7 सितंबर 2018 से हुई है। Web spiderr द्वारा पड़ताल किए गए अकाउंट में साफ-साफ लिखा था कि डेटा का फायदा हर दिन रात 12 बजे रीन्यू हो जाएगा। इसके बारे में जानकारी सबसे पहले टेलीकॉम टॉक द्वारा द...

रिव्यू Realme 2 .

Image
Real me 2 हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने और Xiaomi को टक्कर देने के लिए रियलमी ब्रांड को मई 2018 में लॉन्च किया था। ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी ने हाल ही में  Realme 2 को भारत में लॉन्च किया है। दो रियर कैमरे और 19:9 डिस्प्ले वाले रियलमी 2 की भारत में शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। Realme ने दावा किया है कि  Realme 1  ( रिव्यू ) का अपग्रेड वर्जन नहीं है रियलमी 2। कंपनी के मुताबिक, Realme 1 डिजाइन और परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। वहीं Realme 2 एक ऑलराउंडर बजट स्मार्टफोन है। रियलमी 1 का सबसे सस्ता वेरिएंट अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका मतलब 10,000 रुपये के बजट में Realme 2 ने अपनी जगह बना ली है। क्या रियलमी का यह हैंडसेट  Xiaomi Redmi 5  और  Asus ZenFone Max Pro M1  से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। आइए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर समझते हैं। Realme 2 का डिजाइन Realme 1 की तरह ही रियलमी 2 में फाइबर ग्लास बॉडी है। हैंडसेट के बैक पैनल पर ग्लॉसी डायमंड-कट डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर 15 टेंगेंट प्लेन कर्...

Honor 8X Max, Honor 8X लॉन्च, दो रियर कैमरे, जैसी कई खूबियों से लैस हैं ये हैंडसेट

Image
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने बुधवार को  Honor 8X  और  Honor 8X Max  को लॉन्च कर दिया है। हॉनर 8एक्स और हॉनर 8 मैक्स दोनों ही स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास से बना है। हैंडसेट में आपको पतले बेजल वाली डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मिलेंगे। iPhone X की तरह Honor 8X में डिस्प्ले नॉच है तो वहीं दूसरी तरफ Honor 8X Max में वाटरड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है। केवल इतना ही नहीं, हॉनर के यह हैंडसेट टीयूवी राइनलैंड सर्टिफाइड ब्लू लाइट प्रोटेक्शन से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स मौजूद हैं। यूजर को एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे फीचर मिलेंगे।  Honor 7X  का अपग्रेड वर्जन है हॉनर 8एक्स। Honor 8X और Honor 8X Max में डॉल्बी एटमॉस साउंड और स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।   Honor 8X, Honor 8X Max की कीमत Honor 8X की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,700 रुपये) है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,800 ...

Nubia Z18 लॉन्च, 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से है लैस ।

Image
ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीनी मार्केट में नया फोन नूबिया ज़ेड18 लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस साल अप्रैल में ही Nubia Z18 Mini को लॉन्च किया था। नया हैंडसेट वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन को नए रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।   Nubia Z18 की कीमत चीनी मार्केट में  Nubia Z18  के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 29,300 रुपये) है। इसी मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 चीनी युआन (करीब 34,600 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन चीन में 11 सितंबर से बिकेगा। इसके अलावा फोन के Van Gogh Starry Night Collector's Edition को 3,599 चीनी युआन (करीब 37,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।   Nubia Z18 स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Nubia Z18 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित नूबिया यूआई 6.1 पर चलेगा। इसमें 5.99 इ...

Vivo V11 और Vivo V11i स्मार्टफोन लॉन्च, जाने kya है खास ।

Image
6 सितंबर को भारत में होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले वीवो ब्रांड ने थाइलैंड में अपने वीवो वी11 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस मार्केट में Vivo ब्रांड ने दो नए वेरिएंट उतारे हैं-  Vivo V11  और  Vivo V11i । लीक हुई पुरानी जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि इनमें से एक वेरिएंट भारत में  Vivo V11 Pro  के नाम से उतारा जाएगा। नए वीवो स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य काम के फीचर से लैस हैं। आधिकारिक लिस्टिंग से फोन के सभी स्पेसिफिकेशन ज़रूर सार्वजनिक हो गए हैं। भारत में Vivo V11 Pro की कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है। बिक्री अमेज़न पर होगी। थाइलैंड के बाद Vivo V11 को सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। Vivo V11 हैंडसेट नेब्यूला और स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा।   Vivo V11 की कीमत Vivo V11 की कीमत थाइलैंड में करीब 21,800 रुपये है। वहीं, वीवो वी11आई को करीब 30,600 रुपये में बेचा जाएगा। भारत में इस वीवो वी11 प्रो की कीमत ...