Posts

Google ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट Navlekha, जानें क्या है खास बातें ।

Image
गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट के दौरान कंपनी ने नेक्स्ट बिलियन यूजर नेतृत्व के तहत प्रोजेक्ट नवलेखा की घोषणा की है। Google for India 2018 इवेंट में कई बड़े ऐलान हुए, कंपनी ने  Google Tez  के नाम में भी बदलाव दिया है। गूगल तेज का नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया है। गूगल का प्रोजेक्ट नवलेखा खासतौर पर क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट लिखने वाले पब्लिशर्स की मदद करेगा ताकि वह अपने कंटेंट को ऑनलाइन पब्लिश कर सकें। Google ने ट्विटर पर  ट्वीट  करते हुए कहा कि अंग्रेजी की तुलना में भारतीय भाषा में कंटेंट केवल 1 प्रतिशत है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्षेत्रीय भाषा के पब्लिशर को इंटरनेट पर कंटेंट ले जाने के लिए काफी मुश्किल प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। गूगल के प्रोजेक्ट Navlekha के तहत आसान ऐप्लिकेशन प्रोसेस की मदद से वेबपेज बना सकेंगे। गूगल के भारत और दक्षिणपूर्व एशिया के वाइस प्रेजिडेंट राजन आनंदन ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि नवलेखा शब्द संस्कृत से लिया गया है। Navlekha का मतलब है 'लिखने का एक नया तरीका'। ध्यान दें कि प्रोजेक्ट Navlekha जल्द हिंदी पब्लिकेशन के लिए उपलब्ध ...

अब Amazon पर अब शॉपिंग करें हिंदी में ।

Image
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने ग्राहकों की सहुलियत के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अमेजन इंडिया ने एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल साइट यूजर की सुविधा के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया है। भारतीय बाजार का महत्व और यूजर्स की तादाद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अंग्रेजी के बाद अब हिंदी सपोर्ट दिया है। एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल वेब पर हिंदी सपोर्ट मिलने के बाद अब ग्राहक प्रोडक्ट की जानकारी, डील, डिस्काउंट, आर्डर के भुगतान, अकाउंट व्यवस्तीत करने,आर्डर ट्रैक और आर्डर हिस्ट्री संबंधित जानकारी हिंदी में देख पाएंगे। एंड्रॉयड ऐप और साइट पर बायीं तरफ दिखाई दे रहे मेन्यू बार में आपको भाषा का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा। Amazon ने नई दिल्ली में प्रेस इवेंट के दौरान कहा कि ऐप को अपडेट करने की जरूरत नहीं है। सर्वर-साइड अपडेट की वजह से हिंदी सपोर्ट खुद से दिखाई देगा। भाषा पर क्लिक करने के बाद यूजर अंग्रेजी और हिंदी भाषा के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। अभी सभी प्रोडक्ट के लिए क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट मौजूद नहीं है, लेकिन नेविगेशन बटन और पोस्टर हिंदी में नजर आ रहे हैं। यूजर जब चाहें भाषा में बदलाव कर स...

ऐसे जानें आपका Facebook, Instagram और Twitter अकाउंट हुआ है हैक

Image
आज के वक्‍त में सोशल मीडिया अकाउंट हमारे जीवन के हर पहलू को कैद करके रखता है। इसलिए यह जरुरी है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हम हैकर्स से बचाकर रखें। कई बार यह अपने आप साबित हो जाता है कि आपको अकाउंट हैक हो गया है। ऐसे में आपके अकाउंट से कई अज्ञात पोस्ट या मैसेज शेयर हों। हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारी काफी प्राइवेट जानकारी होती है। ऐसे में अगर हमें पता चले कि हमारा अकाउंट हैक हुआ है तो हमें बिना देर किए कोई एक्‍शन लेना होगा। हमें वक्‍त पर चैक करते रहना चाहिए कि कहीं हमारा अकाउंट हैक तो नहीं हो गया। आइए जानते हैं कुछ टिप्‍स जिससे आपको पता चलेगा कि आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है या नहीं। कैसे जानें कि आपका Facebook अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ? आप नीचे दिए गए टिप्‍स से पता कर सकते हैं कि आपका फेसबुक खाता हैक किया गया है या नहीं। स्‍टेप 1 : 'Settings.' में जाएं स्‍टेप 2: 'Security and Login.' पर क्लिक करें स्‍टेप 3: 'Where you're logged in.' पर क्लिक करें इसमें जहां-जहां आपके डिवाइस ने लॉग इन किया है उसका पूरा...

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुकबंद कर रहा है ये नोटिफिकेशन अलर्ट

Image
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक आपको इस नोटिफिकेशन से छुटकारा दिलाने जा रहा है, जो आपको परेशान करता है। दरअसल आपका कोई भी फेसबुक फ्रेंड मैसेंजर डाउनलोड करता है, तो आपके पास 'नाउ कनेक्टिड ऑन मैसेंजर' नोटिफिकेशन आता है। कंपनी अब इस गैर जरूरी नोटिफिकेशन को बंद करने जा रही है। फेसबुक ने बताया कि ये नोटिफिकेशन यूजर्स की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब ये फीचर यूजर्स को परेशान कर रहा है, जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook ने उन्हें बताया कि हमने पाया है कि कुछ लोगों को मैसेंजर जॉइन करने वाला नोटिफिकेशन अच्छा लगता है। इसलिए मशीन लर्निंग के सहारे हम इसे उन्हीं लोगों को भेजेंगे, जिन्हें यह सुविधाजनक लगता है और वे लोग, जो यह नोटिफिकेशन पाकर उस दोस्त से चैट करना शुरू कर देते हैं। फेसबुक ने ये भी कहा कि वह लोगों के फीडबैक का सम्मान करते हैं और जल्द ही इस नोटिफिकेशन अलर्ट से यूजर्स को राहत मिलेगी। कंपनी ने ये भी कहा कि अब ये नोटिफिकेशन उन यूजर्स को नहीं मिलेगा, जो नोटिफिकेशन देखते ही चैटिंग करना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि...

6GB रैम के साथ Blackberry KEY2 लॉन्च, जानें कीमत |

Image
ब्लैकबैरी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्लैकबैरी KEY2 को क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये लॉन्च इवेंट न्यू यॉर्क में आयोजित किया था। ब्लैकबैरी का ये स्मार्टफोन हाई बजट कैटेगिरी में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में 649 डॉलर यानी करीब 43,250 रुपए है। क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड वाले इस फोन को कंपनी ने प्रीमियम लुक में पेश किया है। फोन को बिना बैजल के डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। ये फोन टच और फिजिकली भी कीबोर्ड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। ब्लैकबैरी KEY2 में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो 1620 x 1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑसपेक्ट रेश्यो 3:2 है। ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 3360mAh की बैटरी दी है, जो क्वालकोम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 4-रो (लाइन) वाला फिजिकल क्वर्टी बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है, जो कंपनी के मोबाइल फोन की पहचान है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो स्पेस बार में है। परफॉर्मेंस के लिए ब्लैकबैर...

प्रीमियम फीचर्स के साथ Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite लॉन्च

Image
Samsung ने 8 जून को चीन में Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से रूमर्स आ रही थी, जिसके बाद कंपनी ने आखिरकार अपने प्रीमियम स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो ये फुल HD+ एमोलेड डिसप्ले के साथ आएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में। Star Lite की कीमत सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन को 2,999 चीनी यूआन यानी करीब 31,600 रुपए और सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइट को 1,999 चीनी यूआन यानी करीब 21,100 रुपए में लॉन्च किया गया है। चीन में दोनों स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है, जो 14 जून तक चलेगा। 15 जून से दोनों ही स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी। भारत में ये फोन कब तक उपलब्ध होगा, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। Samsung Galaxy A9 Star स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी A9 ...